मुंबई. लगता है सहारा ग्रुप प्रमुख सुब्रत रॉय की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं. जहां सुब्रत इस वक्त जेल में हैं तो वहीं सरकार ने लोनावला स्थित सहारा ग्रुप की एम्बी वैली को सील बंद कर दिया है. सहारा ग्रुप द्वारा सरकार को टैक्स नहीं देने की वजह से ऐसा किया गया है.
तहसीलदार ने 4.82 करोड़ का कर भुगतान न होने की वजह से यह प्रॉपर्टी सील कर दी है. लगभग 1 हजार एकड़ में फैले हुए इस रिसॉर्ट के ऑफिस के साथ-साथ मुख्य द्वार भी बंद कर दिया गया है.
बता दें कि जमीन के गलत उपयोग की वजह से सहारा ग्रुप द्वारा सरकार को कर दिया जाना थे. लेकिन यह भुगतान नहीं किया गया. जिस वजह से सरकार ने यह कार्यवाई की. सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय अपने इन्वेस्टर्स का 24 हजार करोड़ न लौटाने का आरोप में इस वक्त जेल में हैं.