पीपीएफ निकालने वालो को अब टैक्स नहीं देना पड़ेगा. कल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि पीपीएफ निकासी पर भी टैक्स लगेगा. लेकिन अब सरकार ने अपना फैसला वापस लेते हुए कहा है कि पीपीएफ निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
नई दिल्ली. पीपीएफ निकालने वालो को अब टैक्स नहीं देना पड़ेगा. कल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि पीपीएफ निकासी पर भी टैक्स लगेगा. लेकिन अब सरकार ने अपना फैसला वापस लेते हुए कहा है कि पीपीएफ निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने इस मुद्दे पर सरकार का रुख साफ करते हुए कहा कि लोक भविष्य निधि में योगदान पर कर छूट बरकरार रहेगी, निकासी पर कोई कर नहीं लगेगा. अधिया ने बताया कि 15,000 हर महीने कमाने वाले कर्मचारियों को EPF निकालने पर टैक्स से बाहर रखा गया है.
राजनीतिक विरोधियों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस मामले में केंद्र के इस फैसले को जबरदस्त विरोध हो रहा था.
बजट में क्या बोले थे जेटली
साल 2016 के बजट की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रावधान दिया कि 1 अप्रैल 2016 से ईपीएफ खाते से पैसा निकालने पर भी टैक्स लगेगा. जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सरकार के इस फैसले का विरोध किया था.