मोदी के मंत्री ने खून का बदला खून क्यों कहा ?

श्रद्धांजलि सभा में लोग पीड़ित परिवार को दिलासा देते हैं. उनके जख्मों पर मरहम लगाते हैं, लेकिन आगरा में वीएचपी नेता की हत्या के बाद श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी और वीएचपी नेताओं ने बदला लेने की हुंकार भरी.

Advertisement
मोदी के मंत्री ने खून का बदला खून क्यों कहा ?

Admin

  • February 29, 2016 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धांजलि सभा में लोग पीड़ित परिवार को दिलासा देते हैं. उनके जख्मों पर मरहम लगाते हैं, लेकिन आगरा में वीएचपी नेता की हत्या के बाद श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी और वीएचपी नेताओं ने बदला लेने की हुंकार भरी.

आगरा से बीजेपी सांसद और केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया भी वहीं थे और उन्होंने भी गुस्से की आग भड़काने वाला भाषण दिया. कठेरिया ने प्रशासन को भी याद दिलाया कि कोई ये ना समझे कि मंत्री बन जाने से उनके हाथ बंध गए हैं.

उन्होंने कहा कि वीएचपी नेता की तरह कोई दूसरा जाए, इससे पहले ऐसी ताकत दिखानी होगी कि हत्यारे ही चले जाएं. अब ये सवाल बीच बहस में है कि मोदी के मंत्री ने खून का बदला खून क्यों कहा ? क्या ये आगरा को मुजफ्फरनगर बनाने की धमकी है ?

वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement