‘सोनिया को कांग्रेस-वामदल गठबंधन की कोई जानकारी नहीं’

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच प्रस्तावित गठबंधन का उपहास उड़ाया है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस तरह के किसी गठबंधन का अभास तक नहीं है.

Advertisement
‘सोनिया को कांग्रेस-वामदल गठबंधन की कोई जानकारी नहीं’

Admin

  • February 29, 2016 2:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच प्रस्तावित गठबंधन का उपहास उड़ाया है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस तरह के किसी गठबंधन का अभास तक नहीं है.
 
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने उनके इस बयान को हास्यास्पद बताया है. बंदोपाध्याय ने कहा, ” कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मेरी बात हुई है. मैंने उनसे वाममोर्चे के साथ गठबंधन के बारे में पूछा. इसकी जगह उन्होंने मुझसे सवाल किया कि क्या इस तरह का कोई गठबंधन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के गठबंधन के बारे में उन तक कोई ऐसी जानकारी नहीं पहुंची है.”
 
इससे साफ पता चलता है कि ऐसा कोई गठबंधन होने नहीं जा रहा है. ऐसा कुछ केवल सीटों के तालमेल के लिए प्रचार किया जा रहा है. बंदोपाध्याय के इस दावे को हास्यास्पद बताते हुए पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव ओ.पी. मिश्र ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ऐसा गठबंधन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Tags

Advertisement