नई दिल्ली. नई दिल्ली में भगवान कृष्ण और देवी राधा को समर्पित प्रसिद्ध वैष्ण्व मन्दिर इस्कॉन मन्दिर को श्री राधा पार्थसारथी मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मन्दिर को नई दिल्ली के कैलाश क्षेत्र के पूर्वी भाग में स्थित हरे-भरे सुन्दर हरे कृष्ण पहाड़ी पर सन् 1998 में स्थापित किया गया था.
श्री राधा पार्थसारथी मन्दिर की वास्तुकला डिज़ाइन का श्रेय अच्युत कन्विन्डे को जाता है और यह मन्दिर देश के सबसे बड़े मन्दिर परिसरों में से एक है.
मुख्य रूप से चार भागों में बंटे इस परिसर में कई हॉल हैं जिनका उपयोग प्रशासनिक उद्देश्य से और कई कमरों का मन्दिर के पुजारियों के लिये और अन्य सेवायें प्रदान करने के लिये होता है. इंडिया न्यूज के शो धर्मचक्र में जानिए इस्कॉन मन्दिर की पूरी कहानी.
वीडियो में देखे पूरा शो