नई दिल्ली. बालों में ऑइलिंग के बात से ही मन में अजीब सी फीलिंग आने लगती है. कहां ये सिल्की और ड्राय बाल और कहां ये तेल वाले चिप-चिपे बाल. मां के हाथ की हेयर मसाज तो शायद बीते दिनों की बातें हो गई है. पर क्या आप जानते हैं बालो में ऑइलिंग आपके बालो के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है?
बालों में मजबूती और चमक आती है
रेगुलर ऑइलिंग से आपके बाल मजबूत होते हैं और लम्बे समय तक चलते हैं. इतना ही नहीं ऑइलिंग आपके बालों को फंगस, डैंड्रफ और व्हाइट होने से भी बचाता है.
ऑइलिंग के बाद बाल धोने में होती है आसानी
अक्सर ऑफिस या कहीं बाहर जाने से पॉल्यूशन बालों को खराब कर देता है. बाल गंदे और बिगड़ जाते हैं. लेकिन रेगुलर ऑइलिंग बालों को पॉल्यूशन से बचाता है.
यही नहीं ऑइलिंग आपके बालों को अल्ट्रा-वॉयलेट रे से भी बचाता है. ऑइलिंग का एक फायदा ये भी है कि आपको बाल धोनें में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.
तो अगली बार अगर आपकी मॉम बालो में ऑइलिंग के लिए बुलाए तो फटाक से तैयार हो जाइएगा क्योंकि बालो में ऑइलिंग के बहुत फायदे है.