नासिक में शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट ने वीआईपी दर्शन और आरती की दरें बढ़ा दी है. काकड़ आरती की फीस जो 500 रुपये है, उसे बढ़ाकर 600 रुपये और सामान्य आरती की फीस 300 रुपये से बढाकर 400 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है.
मुंबई. नासिक में शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट ने वीआईपी दर्शन और आरती की दरें बढ़ा दी है. काकड़ आरती की फीस जो 500 रुपये है, उसे बढ़ाकर 600 रुपये और सामान्य आरती की फीस 300 रुपये से बढाकर 400 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है.
इसी तरह वीआईपी दर्शन का पास जो 100 रुपये में मिलता है उसे बढ़ाकर 200 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. ट्रस्ट के मुताबिक नई दरें एक मार्च 2016 से लागू होंगी और अब भक्त निवास में ठहरने वाले साईं भक्तों को भी वीआईपी दर्शन के पास मिल सकेंगे. उसके लिए भक्त निवास में ही काउंटर बनाये जायेंगे.
एक जानकारी के मुताबिक एक घंटे में औसतन 300 वीआईपी दर्शन पास बिकता है. बिना पास के साईं दर्शन में जहां कई घंटे लगते हैं वहीं वीआईपी दर्शन पास के जरिए 20 से 30 मिनट में साईं दर्शन का मौका मिल जाता है.