Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बगदाद में आत्मघाती विस्फोट में 7 की मौत, 31 घायल

बगदाद में आत्मघाती विस्फोट में 7 की मौत, 31 घायल

इराक की राजधानी बगदाद की एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाकों में सात लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार बगदाद के शुला में गुरुवार को हुई शाम की नमाज के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने अल रसूल अल-अधम मस्जिद के गेट पर अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया.

Advertisement
  • February 26, 2016 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद की एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाकों में सात लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार बगदाद के शुला में गुरुवार को हुई शाम की नमाज के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने अल रसूल अल-अधम मस्जिद के गेट पर अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया.
 
सूत्र ने बताया, “अगर दोनों आत्मघाती हमलावर मस्जिद के अंदर प्रवेश करने में सफल हो जाते तो मृतकों की संख्या और बढ़ सकती थी.”
 
इन विस्फोटों से आसपास की कई दुकानें और इमारते नष्ट हो गई. मस्जिद के बाहर खड़ी कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई.
 

Tags

Advertisement