अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को बुधवार को गांधीनगर के सिविल हॉस्पिटल में थोड़े समय के लिए भर्ती कराया गया था. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अब वह स्वस्थ हैं और घर लौट आई हैं. पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक, हीरा बा को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था.
हीरा बा गुजरात सूचना विभाग में अधिकारी अपने बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. उन्हें शाम लगभग चार बजे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में दाखिल कराया गया था.
अस्पताल के परेश वोरा ने कहा कि उन्हें उम्र से संबंधित समस्या थी. उनका ईसीजी, रक्तचाप जांच और एक्स रे किया गया. वोरा ने कहा, “वह स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है.” अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खांसी और सांस से जुड़ी तकलीफें थीं. पंकज मोदी ने इसे नियमित जांच बताया और कहा, “अब वह स्वस्थ हैं.”