रेल बजट में प्रभु का ऐलान, कुलियों को कहा जाएगा ‘सहायक’

लोकसाभा में रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कुलियों को नया नाम दिया है. सुरेश प्रभु ने कहा कि कुली को अब 'सहायक' अथवा ' हेल्पर' का नाम दिया जाएगा.

Advertisement
रेल बजट में प्रभु का ऐलान, कुलियों को कहा जाएगा ‘सहायक’

Admin

  • February 25, 2016 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. लोकसाभा में रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कुलियों को नया नाम दिया है. सुरेश प्रभु ने कहा कि कुली को अब ‘सहायक’ अथवा ‘ हेल्पर’ का नाम दिया जाएगा.

अधिकारियों के अनुसार ‘कुली’  संबोधन मूल रूप से अकुशल श्रमिकों को दिया गया था और इस नाम से औपनिवेशिक काल की झलक मिलती थी. यही नहीं, मंत्रालय इनकी वर्दी में भी आमूलचूल बदलाव की योजना बना रहा है.

रेल मंत्रालय के अनुसार ‘सहायकों’ के कौशल को बेहतर बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ‘सहायकों’ को अब एयरपोर्ट की तरह ट्रॉली भी दी जाएगी. 

Tags

Advertisement