लोकसाभा में रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कुलियों को नया नाम दिया है. सुरेश प्रभु ने कहा कि कुली को अब 'सहायक' अथवा ' हेल्पर' का नाम दिया जाएगा.
नई दिल्ली. लोकसाभा में रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कुलियों को नया नाम दिया है. सुरेश प्रभु ने कहा कि कुली को अब ‘सहायक’ अथवा ‘ हेल्पर’ का नाम दिया जाएगा.
अधिकारियों के अनुसार ‘कुली’ संबोधन मूल रूप से अकुशल श्रमिकों को दिया गया था और इस नाम से औपनिवेशिक काल की झलक मिलती थी. यही नहीं, मंत्रालय इनकी वर्दी में भी आमूलचूल बदलाव की योजना बना रहा है.
रेल मंत्रालय के अनुसार ‘सहायकों’ के कौशल को बेहतर बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ‘सहायकों’ को अब एयरपोर्ट की तरह ट्रॉली भी दी जाएगी.