सुरेश प्रभु के रेल बजट की एक-एक खास बात यहां पढ़िए

रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को लोकसभा रेल बजट पेश किया. बजट पेश करते समय उन्होंने कहा कि यह चुनौती भरा समय है, अर्थव्यवस्था में मंदी है, लेकिन हम भाड़ा बढ़ाकर आय बढ़ाने के हक में नहीं हैं. यह चुनौतीभरा समय है, शायद सबसे मुश्किल समय है. रेल मंत्री ने संसद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्ति‍या दोहराईं- हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे, चलो मिलकर कुछ नया बनाएं. बजट में यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. चार नई ट्रेनें- अंत्योदय, तेजस, हमसफर और उदय चलाने का ऐलान किया गया.

Advertisement
सुरेश प्रभु के रेल बजट की एक-एक खास बात यहां पढ़िए

Admin

  • February 25, 2016 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को लोकसभा रेल बजट पेश किया. बजट पेश करते समय उन्होंने कहा कि यह चुनौती भरा समय है, अर्थव्यवस्था में मंदी है, लेकिन हम भाड़ा बढ़ाकर आय बढ़ाने के हक में नहीं हैं. यह चुनौतीभरा समय है, शायद सबसे मुश्किल समय है. रेल मंत्री ने संसद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्ति‍या दोहराईं- हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे, चलो मिलकर कुछ नया बनाएं. बजट में यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. चार नई ट्रेनें- अंत्योदय, तेजस, हमसफर और उदय चलाने का ऐलान किया गया.
 
महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जोर
सुरेश प्रभु ने अपने बजट में यात्रियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया है. उन्होंने अपने बजट के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया है. रेलवे बजट में उन्होंने महिलाओ के लिए हेल्पलाइन नबर 182  शुरू की जाएगी.  
 
मंदी पर जताई चिंता 
प्रभु ने कहा कि दुनिया भर में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है. इस बीच रेलवे ने 8 हजार 700 करोड़ से ज्यादा की बढ़त की है साथ ही पूंजी खर्च भी बढ़ता जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 10 फीसदी आय बढ़ने का लक्ष्य तय किया गया है साथ ही इस साल निवेश भी दुगना होगा.
 
4 नई ट्रेनों का ऐलान
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने बजट में चार नई ट्रेनों का ऐलान किया है. हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम से चार नई ट्रेने चलेंगी. तेजस की स्पीड़ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्ताप चलेगी. उदय डबल डेकर एसी ट्रेन होगी. हमसफर एक्सप्रेस में सिर्फ एसी थ्री के डिब्बे होंगे. आम लोगों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस को चलाई जाएगी.
 
2020 तक 95 फीसदी ट्रेन समय पर
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करते हुए कहा कि 2020 तक ट्रेनों की एवरेज स्पीड 80KM/hrs करने की कोशिश होगी. उन्होंने आगे कहा कि अटल जी के मुताबिक हम ना रुकेंग और ना ही झुकेंगे. उन्होंने 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनों को समय पर चलाने का लक्ष्य बनाया जा रहा है. 
 
रेल बढ़े, देश बढ़े का दिया नारा
रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपना रेल बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रेलवे को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. उन्होंने रेल बजट के दौरान रेल बढ़े, देश बढ़े का नारा दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट से 8620 करोड़ की बचत होगी.
 
पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी 
रेल मंत्री ने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर औसतन 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर रेलवे सुविधाएं बढ़ाएगी. प‍िछड़े हुए क्षेत्रों में भी रेल रूट बनाने की योजना पर काम हो रहा है.
 
सोशल मीडिया रेलवे के लिए श‍िकायतों का प्लेटफॉर्म
प्रभु ने रेल बजट में सोशल मीडिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से रोज रेलवे को एक लाख से ज्यादा श‍िकायतें मिलती हैं. सोशल मीडिया रेलवे के लिए श‍िकायतों का प्लेटफॉर्म है.
 
हर बड़े स्टेशन पर सीसीटीवी सर्विलांस
प्रभु ने कहा कि यात्र‍ियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसी को देखते हुए सभी बड़े स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी सर्विलांस में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी का इंतजार किया जा चुका है.
 
139 पर फोन करके टिकट कैंस‍िल होगा
प्रभु ने ऐलान किया कि यात्री 139 पर फोन करके टिकट कैंसिल करा पाएंगे. उन्होंने दिल्ली में रिंग रोड के तर्ज पर रिंग रेलवे सेवा से 21 स्टेशनों को जोड़ने की भी घोषणा की.
 
1.21 लाख करोड़ का बजट 
रेल मंत्री ने कहा, हम संचालन अनुपात 92 फीसदी हासिल करने की कोशिश करेंगे. इस साल के आंकलन में 8,720 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद है. रेल बजट में 1.21 लाख करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान है. प्रभु ने कहा कि उन्हें सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये बजटीय सहयोग की उम्मीद है.
 
साथ में ये नए ऐलान-
  • IRCTC चरणबद्ध तरीके से विवाह कैटरिंग सेवा शुरू करेगी.
  • नए शोध एवं विकास (आरएंडडी) संगठन होंगे स्थापित.
  • रेल कर्मचारियों के स्टार्ट-अप में होगा 50 करोड़ रुपये का निवेश
  • ई-कैटरिंग का सभी स्टेशनों पर विस्तार
  • रेल यात्रियों के लिए पसंदीदा स्थानीय व्यंजन होंगे उपलब्ध
  • LIC पांच साल में करेगी 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश
  • मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर चर्चगेट और सीएसटी के बीच दो उपरिगामी रेल मार्गो का निर्माण होगा
  • क्षमता सुधार के लिए विशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञ दल का गठन
  • पूरे देश के लिए दिन-रात चालू रहने वाली महिला हेल्पलाइन
  • व्यस्त मार्गो पर पूरी तरह अनारक्षित रेलगाड़ियों का संचालन
  • रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय कला शैली को तरजीह
  • वडोदरा स्थिति अकादमिक संस्थान को विश्वविद्यालय का दर्जा
  • रेलवे 2017-18 में नौ करोड़ श्रम दिवस रोजगार पैदा करेगा। 2018-19 में 14 करोड़ श्रम दिवस का लक्ष्य
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोवर बर्थ का कोटा 50 फीसदी बढ़ेगा
  • उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम और पूर्वी तट के लिए समर्पित माल-ढुलाई गलियारा
  • पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग को बढ़ावा
  • रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी
  • मौजूदा वित्त वर्ष की समाप्ति तक 17 हजार अतिरिक्त जैविक शौचालय चालू होंगे
  • मेक इन इंडिया पहल के तहत दो नए लोको कारखाने की बोली पूरी
  • इस साल 100 और स्टेशनों पर और अगले वर्ष 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा
  • 2,800 किलोमीटर तक रेल पटरी को बड़ी लाइन में बदलने का प्रावधान
  • 2016-17 में रोजाना सात किलोमीटर तक नई बड़ी लाइन पर संचालन शुरू
  • 2018-19 तक रोजाना 19 किलोमीटर नई बड़ी लाइन पर संचालन शुरू करने का लक्ष्य
  • अगले पांच साल में 8.8 लाख करोड़ रुपये अवसंरचना पर होंगे खर्च
  • सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये बजटीय सहयोग की उम्मीद
  • बजट में पूरे देश की उम्मीदों की झलकी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश
  • संचालन अनुपात 92 फीसदी हासिल करने की कोशिश
  • गत वर्ष के आंकलन में 8,720 करोड़ रुपये बचत की उम्मीद
  • 1.21 लाख करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान

Tags

Advertisement