ISIS ने जुकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ को दी धमकी

इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस) की ओर से फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक दोर्स को धमकी दी गई है. ISIS ने एक वीडियो जारी की है जिसमें दोनों सीईओ की तस्वीरें बार-बार दिखाई गई हैं और उन्हें चेतावनी दी गई है.

Advertisement
ISIS ने जुकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ को दी धमकी

Admin

  • February 25, 2016 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कैलिफ़ोर्निया. इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस) की ओर से फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक दोर्स को धमकी दी गई है. ISIS ने एक वीडियो जारी की है जिसमें दोनों सीईओ की तस्वीरें बार-बार दिखाई गई हैं, और उन्हें चेतावनी दी गई है.
 
‘तुम एक बंद करोगे हम 10 बनाएंगे’
 
वीडियो में कहा गया है, ‘मार्क जुकरबर्ग और जैक दोर्से, फेसबुक और ट्विटर के संस्थापक और सरकारें रोज घोषणा करते हैं कि आपने हमारे कई अकाउंट बंद कर दिए हैं. हम कहते हैं कि तुम सिर्फ यही कर सकते हो. तुम एक बंद करोगे हम 10 नए बनाएंगे और जल्द ही तुम्हारा नाम मिटा देंगे. अल्लाह जानता है हम सच कह रहे हैं.’
 
आतंकवाद रोकने के विरोध में धमकी 
आईएस ने सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ फेसबुक और ट्विटर की कोशिशों के विरोध में यह वीडियो जारी किया है.
 
अकाउंट हैक करने का भी किया दावा 
वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि आतंकी संगठन ने करीब 10000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5000 से ज्यादा ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं. इनमें से ज्यादातर अकाउंट आतंकवाद समर्थकों को दे दिए गए.

Tags

Advertisement