Advertisement

जाट आंदोलन: रणदीप ने शांति बनाए रखने की अपील

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर के जरिए जाट आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ठेठ हरियाणवी भाषा में लोगों से विनती की है कि वो शांति बनाए रखें.

Advertisement
  • February 21, 2016 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर के जरिए जाट आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ठेठ हरियाणवी भाषा में लोगों से विनती की है कि वो शांति बनाए रखें.
 
ट्विटर पर रणदीप ने लिखा , ‘राम राम गाम आलों. इब पूरे देश नै सुन ली. बस बंद करो तोड़ फोड़. इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी मांग रक्खो. बावले होन की जरूरत ना है. हनुमान आली ना करो. बातचीत से हल निकलेगा. मुददा राजनैतिक ना बनने दो. शांती रखो. अपने ही घर में आग ना लगाओ.रणदीप खुद भी रोहतक शहर से ही हैं 
 
बता दें कि हरियाणा में नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में जाटों के आरक्षण की मांग ने उग्र रूप धारण कर लिया है. जगह-जगह पब्लिक और प्राइवेट वाहनों में आग लगा दी गई है. यही नहीं, कई दुकानें और शॉपिंग मॉल्स को भी आग में झोंक दिया. बता दें कि हरियाणा के रोहतक शहर में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है.
 
 

Tags

Advertisement