बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड फिल्म में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके को-स्टार ड्वेन जान्सन ने इसकी पुष्टि की है. पिछले साल हॉलीवुड टीवी थ्रिलर कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ से शुरूआत करने वाली प्रियंका 1990 के दशक में आउ टीवी धारावाहिक पर आधारित फिल्म में खलनायिका विक्टोरिया लीड्स की भूमिका में होंगी.