नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारेबाजी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने एनआईए जांच कराने की अर्जी खारिज कर दी है. जेएनयू मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट से एनआईए की जांच कराने का आग्रह किया था.
क्या है मामला?
बता दें कि पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को गिरफ्तार किया. पुलिस को इस मामले में 7 से 8 लोगों की तलाश है. 9 फरवरी को जेएनयू परिसर में छात्रों के एक समूह ने एक समारोह आयोजित किया था और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को साल 2013 में फांसी दिए जाने के मुद्दे पर सरकार और देश के खिलाफ नारे लगाए थे.