नई दिल्ली. जेएनयू में बढ़ते विवाद के बीच दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने अहम बयान दिया है. बस्सी का दावा है कि उनके पास वीडियो और ऑडियो दोनों ही तरह के सबूत हैं जिसके आधार पर छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मामला बनता है.
बस्सी ने कहा कि यह पूरी तरह साफ है कि कन्हैया देशद्रोही के नारे लगा रहा था और साथ-साथ विवादित भाषण भी दे रहा था. हालांकि बस्सी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद से ही कुछ शिक्षकों और छात्रों का एक गुट गिरफ्तारी का विरोध कर रहा है. उनका कहना है कि छात्रों ने जो किया या कहा वो अनुशासनहीनता हो सकता है लेकिन राजद्रोह नहीं.