चेन्नई. तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और डीएमके एक बार फिर से साथ नजर आएंगी. इस बात की घोषणा कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने की है.
दरअसल, इससे पहले कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने चेन्नई में डीएमके के अध्यक्ष करुणानिधि से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन भी मौजूद थे. साथ ही डीएमके नेता एमके स्टालिन और कनिमोझी भी शामिल थीं.
DMK के नेतृत्व में बनाएंगे सरकार: आजाद
बैठक के बाद आजाद ने कांग्रेस और पीडीपी गठबंधन की ऐलान कर दिया. पत्रकारों से बात करते हुए आजाद ने कहा कि कांग्रेस राज्य के विधानसभा चुनाव में डीएमके के साथ चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा आजाद ने डीएमके के नेतृत्व में सरकार बनाने की भी उम्मीद जताई.
इसी साल हो सकते हैं चुनाव
तमिलनाडु में इसी साल के मध्य तक 234 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव हो सकते हैं. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कड़ी हार का मुंह देखते हुए 23 सीटों के साथ डीएमके तीसरी पार्टी बनी थी जबकि कांग्रेस केवल 5 सीटों के साथ चौथे नंबर पर रही थी.