Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रिश्वत वीडियो क्लिप: BJP ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

रिश्वत वीडियो क्लिप: BJP ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी सतीश उपाध्याय ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है. इस्तीफे की मांग उस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद उठी है, जिसमें एक रिश्वत मामले में केजरीवाल की संलिप्तता सामने आई है. उपाध्याय ने कहा, "केजरीवाल को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement
  • February 10, 2016 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी सतीश उपाध्याय ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है. इस्तीफे की मांग उस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद उठी है, जिसमें एक रिश्वत मामले में केजरीवाल की संलिप्तता सामने आई है. उपाध्याय ने कहा, “केजरीवाल को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
 
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के सात विधायक जेल जा चुके हैं और इसके करीब 32 नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.” उन्होंने दावा करते हुए कहा, “पार्टी में धोखाधड़ी करने वालों को केजरीवाल का समर्थन है.” 
 
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को एक वीडियो क्लिप जारी की, जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन का एक करीबी सहयोगी पुरानी दिल्ली में केजरीवाल की ओर से एक व्यक्ति से रिश्वत मांगता दिखा. कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन का आरोप है कि हुसैन के एक स्टाफकर्मी ने उस व्यक्ति से 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी, जो अपना घर स्वयं बना रहा था.
 
उधर, आप ने इस वीडियो क्लिप को ‘मनगढ़ंत’ बताया.

Tags

Advertisement