मुंबई. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ फेम गुत्थी (सुनील ग्रोवर) ने शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही वो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की पूरी टीम के साथ वापसी करेंगे. हालांकि इस बार शो का नाम और कंटेंट थोड़ा अलग होगा.
सुनील ग्रोवर सोमवार की रात म्यूजिकल जोड़ी मीत ब्रदर्स (मनमीत-हरमीत) की सक्सेस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वापसी की बात कही.
बता दें कि कलर्स चैनल पर आने वाला शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ पिछले महीने 24 तारीख को बंद हो गया था. इसके बाद इस शो की जगह कृष्णा-भारती का शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ आने लगा है.