बगदाद के चारों ओर दीवार बनाने के प्रस्ताव को इराकी पीएम ने किया खारीज

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने देश की सेना द्वारा इस सप्ताह पेश किए गए प्रस्ताव को खारीज कर दिया है कि आतंकी संगठन के आईएस के आतंकियों के हमलों रोकने के लिए चारो ओर एक पक्की दीवार खड़ी कर दी जाए.

Advertisement
बगदाद के चारों ओर दीवार बनाने के प्रस्ताव को इराकी पीएम ने किया खारीज

Admin

  • February 8, 2016 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बगदाद. इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने देश की सेना द्वारा इस सप्ताह पेश किए गए प्रस्ताव को खारीज कर दिया है कि आतंकी संगठन के आईएस के आतंकियों के हमलों रोकने के लिए चारो ओर एक पक्की दीवार खड़ी कर दी जाए.
 
इराक के पीएम के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि आतकंवादी संगठनों के आपराधिक कृत्यों से राजधानी के सभी नागरिकों की हिफाजत करना हमारा कर्तव्य है.” इराकी प्रशासन ने तीन मीटर ऊंची सुरक्षा दीवार के निर्माण का फैसला किया था और राजधानी में आईएस के आतंकवादियों की घुसपैठ और विस्फोटकों की तस्करी रोकने के लिए बगदाद के चारों ओर खाई बनाने का फैसला किया.
 
प्रधानमंत्री अल-अबादी ने कहा, “बगदाद सभी इराकी लोगों की राजधानी है और यह सभी लोगों से जुड़ी रहेगी. कोई भी दीवार नागरिकों को बांट नहीं सकती.” अल-अबादी का यह बयान सुन्नी अरब नेताओं सहित कुछ राजनीतिक पार्टियों के गुस्से के संदर्भ में आया है, जो सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगा रहे हैं.
 
सुरक्षा संबंधित एक सूत्र के मुताबिक, बगदाद के चारों ओर सुरक्षा घेरे का निर्माण को दो चरणों में किया जाएगा.

Tags

Advertisement