Advertisement

BSF ने किया 4 तस्करों का एनकाउंटर, 50 करोड़ की हेरोइन बरामद

भारत-पाक बॉर्डर पर रविवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो पाकिस्तान घुसपैठियों समेत चार तस्करों को मार गिराया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तस्करों का एनकाउंटर पंजाब के खेमकरन में किया गया है साथ ही इनके पास से 50 करोड़ रुपये की 10 किलोग्राम हेराइन बरामद की गई है.

Advertisement
  • February 7, 2016 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चंडीगढ़. भारत-पाक बॉर्डर पर रविवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो पाकिस्तान घुसपैठियों समेत चार तस्करों को मार गिराया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तस्करों का एनकाउंटर पंजाब के खेमकरन में किया गया है साथ ही इनके पास से 50 करोड़ रुपये की 10 किलोग्राम हेराइन बरामद की गई है. 
 
बीएसएफ के उप महानिरिक्षक आर के थापा ने बताया कि इन पाकिस्तानी घुसपैठियों के अलावा दो भारतीयों को भी मार गिराया गया है.
 
थापा ने बताया कि बीएसएफ के 191 बटालियन के जवानों ने आज तड़के करीब चार बजकर 40 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर के मेहंदीपुर सीमा चौकी के निकट कुछ हरकत देखी और गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दस किलोग्राम हेराइन, दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकल बरामद किए गए.

Tags

Advertisement