नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली(एमसीडी) के कुछ विभागों के कर्मचारी हड़ताल के 12वें दिन बाद शनिवार को काम पर लौट गए हैं. इनमें एमसीडी के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, इंजीनियर्स और शिक्षक शामिल हैं जबकि सफाई कर्मी अभी भी हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले हाइकोर्ट की फटकार के बाद से दिल्ली नगर निगम के हड़ताली कर्मचारी संगठनों के तेवर नरम पड़े हैं. हड़ताली कर्मचारियों की मांग है कि तीनों निगम को एक किया जाए और पांच हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया जाए.
मामला टला नहीं
भले ही डॉक्टर पर अन्य लोग हड़ताल खत्म कर काम पर लौट गए हो लेकिन दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला हुआ है. ऐसे में सफाई कर्मियों का जल्द से जल्द काम पर लौटना बहुत जरूरी बन गया है.
दिल्ली सरकार, एमसीडी, अरविंद केजरीवाल, कूड़ा, दिल्ली, मनीष सिसोदिया, मेयर्स