जयपुर. राजस्थान में बच्चियों की शिक्षा और आत्म-निर्भरता के लिए संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा 'गर्ल अप' अभियान सफल हो रहा है.
जयपुर. राजस्थान में बच्चियों की शिक्षा और आत्म-निर्भरता के लिए संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा ‘गर्ल अप’ अभियान सफल हो रहा है. ‘गर्ल अप’ की निदेशक मेलिसा हिलब्रेनर के मुताबिक, ‘धन जुटाने के इस अभियान से युनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) को मदद मिलेगी, और इसके जरिए वे प्रतिवर्ष राजस्थान की 7,500 लड़कियों के अधिकारों की सुरक्षा कर पाएंगे. उनकी शिक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी और बाल विवाह और कम उम्र में गर्भवती होने से उन्हें रोका जा सकेगा.’
दुनिया भर में लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन की ओर से इस नए कार्यक्रम ‘गर्ल अप’ की शुरुआत लगभग पांच साल पहले हुई थी. इस कार्यक्रम के तहत किशोरियों के अधिकारों को सुरक्षित करने और वयस्क होने पर शादी और सही समय पर बच्चे पैदा करने की दिशा में काम किया जाएगा. उन्हें सार्वजनिक सेवाओं के प्रति अधिक जागरूक बनाया जाएगा.
IANS