सिख अमेरिका को पगड़ी की अहमियत समझाएं: जूडी चू

वॉशिंगटन. अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य और कैलिफोर्निया जिले की प्रतिनिधि लॉमेकर जूडी चू ने कहा है कि सिखों को चाहिए कि वे अमेरिका के लोगों को पगड़ी की अहमियत के बारे में समझाएं.

Advertisement
सिख अमेरिका को पगड़ी की अहमियत समझाएं: जूडी चू

Admin

  • May 2, 2015 2:41 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

वॉशिंगटन. अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य और कैलिफोर्निया जिले की प्रतिनिधि लॉमेकर जूडी चू ने कहा है कि सिखों को चाहिए कि वे अमेरिका के लोगों को पगड़ी की अहमियत के बारे में समझाएं. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में पगड़ी पहनकर स्कूल जाने वाले ज्यादातर सिख बच्चों का उनके साथी मजाक उड़ाते हैं. जूडी ने कहा कि हालांकि सिख एक सदी से भी ज्यादा समय से अमेरिका में हैं और यहां के रंग में रंग चुके हैं, फिर भी अमेरिका के लोगों को सिख संस्कृति के बारे में सिखाए जाने की जरूरत है. जूडी ने यह बातें नैशनल सिख कैंपेन के ‘सिख्स इन अमेरिका’ रिपोर्ट आने के बाद कहीं.

जूडी ने कहा,’रिपोर्ट से सबसे अहम बात यह सामने आई है कि अमेरिका के लोगों के सिख समुदाय के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है. हालांकि यह निराशाजनक है लेकिन अमेरिका को लोगों को सिखों के बारे में बता कर इसे सकारात्मक दिशा में ले जाया जा सकता है. यही मौका है कि सिख अपने पड़ोसियों और दोस्तों को बताएं कि वे पगड़ी क्यों पहनते हैं और लंबी दाढ़ी क्यों रखते हैं. सिखों को बताना चाहिए कि ये एक शांति और प्रेम के धर्म की निशानियां हैं. हालांकि रिपोर्ट में कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन पर तुरंत ध्यान दिए जाने की जरूरत है. खास तौर से स्कूल में सिख बच्चों को तंग किए जाने का मसला.’

Tags

Advertisement