नई दिल्ली. रणबीर से ब्रेक अप की खबर पर पहली बार खुलकर बोलीं कटरीना कैफ. फिल्म फितूर के प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर इंडिया न्यूज पहुंचे थे. ‘फितूर’ 12 फरवरी को रिलीज हो रही है.
क्या ब्रेक-अप की वजह से रणबीर को 21 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है ?
कैटरीना ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं ऐसे सवाल हर दिन सुन रही हूं. अब तो मैंने रिएक्शन देना बंद कर दिया है क्योंकि इसका कोई मतलब ही नहीं बनता. मैं इन सबके जवाब देने से अच्छा काम पर ध्यान देना पसंद करती हूं. इस सवाल का जवाब मैं नहीं दूंगी. नहीं तो फिर एक नया इश्यू हो जाएगा. मैं निजी जिंदगी पर कुछ नहीं बोलूंगी. कभी कभी ऐसे सवाल दुखी करते हैं. मैं एक्ट्रेस हूं तो लोग मेरे लाइफ में झाकेंगे ही.”
क्या रणबीर से ब्रेक-अप और सलमान के करीब आने में कोई कनेक्शन है ?
कैटरीना ने कहा कि सलमान खान हमेशा हॉर्ड वर्किंग लोगों को सपोर्ट करते है . सलमान किसी की जरुरत के समय में हेल्प करते हैं और वह मेरे अच्छे दोस्त हैं.
क्या फितूर के लिए 55 लाख रुपये में बालों में कलर करवाया था ?
बालों की कलर करवाने की बात झूठ है. ये बार्बी विग थे जो मैंने लगाया है. कोई 55 लाख के कलर नहीं थे.
क्या सलमान के साथ फिल्म में दिखेंगी कैटरीना?
अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो पक्का हम दोनों साथ दिखेंगे. फिल्म को लेकर फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है.