Advertisement

क्या राहत के नाम पर सियासत कर रहे हैं केजरीवाल?

खस्ताहाल एमसीडी की समस्याएं दूर करने के लिए या यूं कहें कि एमसीडी के उद्धार के लिए आज अरविंद केजरीवाल ने एक खास प्लान पेश किया है. प्लान यह है कि एक साल एमसीडी में चुनाव है और चुनाव बाद दिल्ली की तीनों एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सत्ता आएगी इसके साथ ही MCD के सारे दुख दूर हो जाएंगे.

Advertisement
  • February 3, 2016 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. खस्ताहाल एमसीडी की समस्याएं दूर करने के लिए या यूं कहें कि एमसीडी के उद्धार के लिए आज अरविंद केजरीवाल ने एक खास प्लान पेश किया है. प्लान यह है कि एक साल एमसीडी में चुनाव है और चुनाव बाद दिल्ली की तीनों एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सत्ता आएगी इसके साथ ही MCD के सारे दुख दूर हो जाएंगे. 
 
केजरीवाल ने बैंगलुरु में बैठकर एमसीडी कर्मचारियों को 31 जनवरी तक का वेतन देने का भरोसा भी दिया और हड़ताल वापस लेने की अपील की. साथ ही केजरीवाल ने ये वादा भी किया कि इस एक साल के दौरान जब-जब वेतन की समस्या होगी वो खुद इसे सुलझाएंगे.
 
लेकिन एमसीडी कर्मचारियों पर आंच नहीं आने देंगे. सवाल उठता है कि क्या एमसीडी कर्मचारियों को राहत के नाम पर केजरीवाल सियासत कर रहे हैं.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ इन्हीं सवालों पर आज होगी चर्चा.

Tags

Advertisement