गवर्नर से मिली महबूबा मुफ्ती, सरकार बनाने पर सस्पेंस बरकरार

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को राज्यपाल एसएन वोहरा से मुलाकात की और कहा कि सरकार बनाने के लिए अच्छे हालात होना जरुरी है.

Advertisement
गवर्नर से मिली महबूबा मुफ्ती, सरकार बनाने पर सस्पेंस बरकरार

Admin

  • February 2, 2016 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा ने मंगलवार को राज्यपाल एसएन वोहरा से मुलाकात की और कहा कि सरकार बनाने के लिए राज्य में अच्छे हालात होना जरुरी है. 
उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब की एक साख थी, इसलिए उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर बड़ी आसानी से सरकार बनाने का फैसला ले लिया लेकिन मेरे पास न तो मुफ्ती साहब जैसी साख है और न ही अनुभव. महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ कदम उठाकर जम्मू कश्मीर में अच्छा माहौल बनाए रखें.
 
मुफ्ती ने कहा,” जम्मू एवं कश्मीर में सरकार बनाने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीडीपी के बीच गठबंधन के एजेंडे के निर्धारित समय के अंदर क्रियान्वयन के लिए आश्वासन की जरूरत है.”
 
वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता निर्मल सिंह ने सरकारी गेस्टहाउस पहुंचकर महबूबा से मुलाकात की. निर्मल सिंह दिल्ली में अपने दो साथियों के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा के बाद जम्मू लौटे और फिर महबूबा से मिले.
 

Tags

Advertisement