नई दिल्ली. दुनियाभर में चर्चा का विषय बनीं जीका वायरस का असर टाटा मोटर्स की मार्केट पर भी पड़ने वाला है. जानकारी के अनुसार इसी को लेकर कंपनी अपनी नई हैचबैक का नाम बदलने के बारे में सोच रही है क्योंकि उनकी नई कार का नाम भी ‘जीका’ ही है.
कंपनी के अनुसार इस वायरस के दुनिया भर में बुरे प्रभाव की वजह से मॉडल पर भी नेगेटिविटी देखी जा सकती है.
कंपनी का कहना है कि पूरी स्थिति को समझा जा रहा है. उसके बाद ही उसपर कोई फैसला लिया जाएगा.
क्या है कंपनी की कार जीका में
जानकारी के अनुसार कंपनी की टाटा इंडिका की जगह जीका को लाया जा रहा है और इसका प्रमोशन भी काफी समय से चल रहा है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो में जीका को लांच करने की योजना बनाई है. कंपनी अपनी कार का प्रमोशन मश्हूर फुटबॉलर लिओनेल मेस्सी के साथ कर रही है.