तमिलनाडु कैडर की आईपीएस अफसर अर्चना रामसुंदरम सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की चीफ बन गई हैं. देश में किसी सुरक्षाबल की वह पहली महिला चीफ हैं. सशस्त्र सीमा बल भूटान और नेपाल से लगी सीमा पर तैनात है.
नई दिल्ली. तमिलनाडु कैडर की आईपीएस अफसर अर्चना रामसुंदरम सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की चीफ बन गई हैं. देश में किसी सुरक्षाबल की वह पहली महिला चीफ हैं. सशस्त्र सीमा बल भूटान और नेपाल से लगी सीमा पर तैनात है.
विवादों से भी रहा है नाता
अर्चना इससे पहले सीबीआई की एडिशनल डायरेक्टर बनाई गई थीं. उन पर तब खासा विवाद हुआ था. उन्होंने तमिलनाडु कैडर से रिलीव हुए बिना ही सीबीआई ज्वाइन कर ली थी. बाद में इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई.
अदालत ने अर्चना को यह पद संभालने से मना कर दिया था. क्योंकि इस पोस्टिंग में प्रक्रियात्मक खामी थी. इसके बाद अर्चना नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की डीजी बनाई गईं हैं.