शरीर में फैले वायरस से बना ट्री-मैन, नहीं है कोई इलाज

दुनियाभर में कई तरह की बीमारियों को देखा गया है लेकिन 25 साल का एक युवक को ऐसी बीमारी हुई है जिसके बारे में आपने सुना नहीं होगा. यह शख्स इस बीमारी की वजह से धीरे-धीरे पेड़ बनता जा रहा है. अजीबों-गरीब इस बीमारी का इलाज दुनियाभर के डॉक्टर ढूंढ रहे हैं लेकिन इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल रहा.

Advertisement
शरीर में फैले वायरस से बना ट्री-मैन, नहीं है कोई इलाज

Admin

  • February 1, 2016 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
ढाका. दुनियाभर में कई तरह की बीमारियों को देखा गया है लेकिन 25 साल का एक युवक को ऐसी बीमारी हुई है जिसके बारे में आपने सुना नहीं होगा. यह शख्स इस बीमारी की वजह से धीरे-धीरे पेड़ बनता जा रहा है. अजीबों-गरीब इस बीमारी का इलाज दुनियाभर के डॉक्टर ढूंढ रहे हैं लेकिन इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल रहा.
 
बांग्लादेश का है निवासी
 
बांग्लादेश का अब्दुल बजनदार पेशे से रिक्शा चलाता है और उसकी इस बीमारी की वजह से उसे ट्रीमैन तक बुलाया जाने लगा है. हैराना करने वाली बात है कि उसके हाथ और पैर ऐसे हो गए हैं जिनमें से टहनियां निकलने लगी हैं.
 
जानिए वायरस का नाम
 
इस बीमारी की वजह ह्युमन पैपलिओमा वायरस को माना जा रहा है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं है. दुनिया में अब तक 4 लोगों की इस भयानक बीमारी से मौत हो गई है जिसमें आखिरी व्यक्ति की मौत इंडोनेशिया में हुई थी.

Tags

Advertisement