रुड़की. एक तरफ जहां रुड़की में चार आतंकवादियों को सुरक्षा एजेंसियाों ने पकड़ा है जिससे पूरे राज्य में अलर्ट है, वहीं नए-नए राज्य मंत्री बने उत्तराखंड वक्फ विकास परिषद् के अध्यक्ष राव सज्जाद के एक कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर डांस किया.
इस दौरान राव सज्जाद और लगातार विवादों में रहने वाले खानपुर से कांग्रेस विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बार बालाओं पर जमकर नोट उड़ाए. बार बालाओं के डांस को देखने के लिए ढढेरा के काफी लोग पहुंचे थे. हरिद्वार में मंत्री का दर्जा रखने वाले विधायक ने जमकर कानून का माखौल उड़ाया. नया पद मिलने पर डांस की महफिल सजाई गई और नोट उड़ाने के साथ जमकर फायरिंग हुई.
हैरत की बात ये है कि वक्फ विकास परिषद् के अध्यक्ष राव सज्जाद बालाओं के सामने अपना तमंचा भी लिए बैठे रहे और तमंचे से नोट लुटाते रहे. इस दौरान विधायक चैम्पियन ने भी बालाओं के डांस का जमकर लुत्फ उठाया और खूब नोट उड़ाए.