नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम के हमले में 86 लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में महिलाएं, बच्चे शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि बोको हराम के ताजा हमले में 86 लोगों की मौत हो गई. हमले के दौरान पेड़ पर छिप कर जाने बचाने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि बोको हराम के सदस्यों ने कच्चे मकानों में आग लगा दी और खुलेआम गोलीबारी करने लग गए. उसने बताया कि उसने झोपडियों के अंदर से बच्चों के रोने और चिल्लाने की आवाजें सुनी थीं.