लंदन. आतंकवादी संगठन ISIS ने सीरिया में पिछले 19 महीनों में 3,895 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इसमें 2,114 नागरिक शामिल हैं. मारे गए लोगों में 78 बच्चे और 116 महिलाएं भी शामिल हैं.
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन, सीरियन ऑब्जर्वेटरी ने कहा है कि ISIS ने लोगों की जान लेने के लिए सिर काटने, पत्थर मारने, गोली मारने, ऊंची इमारत से नीचे फेंकने जैसे बर्बर तरीकों का इस्तेमाल किया.
आईएस ने खुद को इस्लाम का खलीफा और प्रहरी घोषित करते हुए अपने 422 सदस्यों को विभिन्न आरोपों में सजा-ए-मौत दी. यह मानवाधिकार संस्था सीरिया के अंदर चिकित्सकों और कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क के माध्यम से सूचनाएं हासिल करती है.