नगर निगम के कर्मचारियों की चार दिन पुरानी हड़ताल के कारण दिल्ली में जमा हो गए कूड़े के अंबार को साफ करने में बीजेपी और कांग्रेस से मदद की अपील करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कर्मचारियों को वेतन जल्द मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निगमों को सारे पैसे दे दिए हैं.
नई दिल्ली. नगर निगम के कर्मचारियों की चार दिन पुरानी हड़ताल के कारण दिल्ली में जमा हो गए कूड़े के अंबार को साफ करने में बीजेपी और कांग्रेस से मदद की अपील करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कर्मचारियों को वेतन जल्द मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निगमों को सारे पैसे दे दिए हैं.
भाजपा दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रही है, आप सरकार उसे साफ़ करा रही है।अपनी अपनी राजनीति। मेरी जनता से अपील की कूड़ा साफ़ करने में मदद करें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
मेरी भाजपा और कोंग्रेस के साथियों से भी विनती है की सरकार के साथ कूड़ा साफ़ करने में मदद करें। जनता को तकलीफ़ ना होने दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
केजरीवाल ने नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल से फैली गंदगी को लेकर ट्विटर पर एक के बाद एक कई पोस्ट डाले हैं जिनके जरिए ये बताया गया है कि निगम के लोगों की हड़ताल के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कूड़ा उठाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की 91 गाड़ियां गाड़ियां लगा दी हैं.
I have directed govt to deploy as many trucks as are needed to lift garbage. Public shud not be inconvenienced.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने तीनों निगम को पैसे दे दिए हैं लेकिन बीजेपी कह रही है कि नहीं दिया. दो दिन बाद कोर्ट में सुनवाई है जिसमें साफ हो जाएगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. केजरीवाल ने कहा कि जनता को दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसलिए पीडब्ल्यूडी को सारा कूड़ा उठाने कहा गया है.
नगर निगम कर्मचारियों को उनकी तनखा जल्द मिलनी चाहिए। उन्होंने काम किया है। अपना हक़ माँग रहे हैं। भीख नहीं माँग रहे(1/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
हम कह रहे हैं की पूरे साल का सारा पैसा MCD को दे दिया। भाजपा कह रही है नहीं दिया। कौन सही है?(2/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई है। वहाँ निर्णय हो जाएगा। दो दिन की बात है। जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
MCD में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, कहां से दें पैसे: सिसोदिया
इससे पहले दिन में डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने तीनों नगर निगम को सारे पैसे दे दिए हैं लेकिन निगम के लोगों ने पैसे डायवर्ट करके कहीं और खर्च कर दिया.
सिसौदिया ने आरोप लगाया कि तीनों निगम के मेयर कर्मचारियों को दिल्ली सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं लेकिन वेतन के पैसे कहां खर्च कर दिए, ये नहीं बता रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि रविवार तक कूड़ा उठ जाएगा.