Advertisement

Red FM को SC से बड़ी राहत, केंद्र की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका को खारिज करते हुए सन टीवी के Red FM को बड़ी राहत दी है. याचिका के खारिज होने के हिसाब से रेड एफएम को अब स्पैक्ट्रम लाइसेंस मिल सकेगा.

Advertisement
  • January 29, 2016 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका को खारिज करते हुए सन टीवी के Red FM को बड़ी राहत दी है. याचिका के खारिज होने के हिसाब से रेड एफएम को अब स्पैक्ट्रम लाइसेंस मिल सकेगा.
 
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के जुलाई 2015 के आदेश को चुनौती दी थी जिसमें सन टीवी के रेड FM को तीसरे चरण की नीलामी में शामिल होने की इजाजत दी थी. 
 
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा, “आपके नियमों के मुताबिक कंपनी और डायरेक्टर के खिलाफ कारवाई नहीं होनी चाहिए. लेकिन मारन इसके डायरेक्टर नहीं हैं बल्कि वो शेयरहोल्डर हैं ऐसे में उन्हें लाइसेंस देने से रोका नहीं जा सकता.”
 
इससे पहले ग्रह मंत्रालय ने इसे सुरक्षा मंजूरी नहीं दी थी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पैक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने से रोक दिया था. इसके खिलाफ सन टीवी की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी गई थी और हाईकोर्ट ने उन्हें नीलामी में हिस्सा लेने के आदेश दिए थे.  ये नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

Tags

Advertisement