नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में वेतन न मिलने से नाराज एमसीडी(म्यूनसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली) के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी आज से तीन दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं. कर्मचारियों ने अपनी मांग को पूरी करवाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है.
हड़ताल में उत्तरी दिल्ली के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली के कर्मचारी भी शामिल हैं. दो महीनों से वेतन न मिलने के कारण इस हड़ताल में डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य विभागों के 20 एसोसिएशन भी शामिल हो गए हैं. हड़ताल के कारण दिल्ली के नगर निगम के स्कूलों और अस्पतालों के काम-काज पर असर पड़ सकता है.