यह कोई साधारण आलू नहीं है, इसकी कीमत चौंका देगी

सब्जियों का राजा आलू इन दिनों बाजार में बहुत सस्ती दर पर मिल रही है, लेकिन हाल ही में एक आलू की तस्वीर हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रुपए में नीलाम हुई. आलू की इस फोटो को दुनिया में अब तक के सबसे महंगे बिकी तस्वीरों में शामिल किया गया है.

Advertisement
यह कोई साधारण आलू नहीं है, इसकी कीमत चौंका देगी

Admin

  • January 25, 2016 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सब्जियों का राजा आलू इन दिनों बाजार में बहुत सस्ती दर पर मिल रही है, लेकिन हाल ही में एक आलू की तस्वीर हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रुपए में नीलाम हुई. आलू की इस फोटो को दुनिया में अब तक के सबसे महंगे बिकी तस्वीरों में शामिल किया गया है.
 
अंग्रेजी वेबसाइट ‘एलाइट रीडर्सडॉटकॉम’की खबरों के मुताबिक, इस फोटो को 10 लाख डॉलर यानी (6.76 करोड़ रुपए) से भी अधिक कीमत में बेचा गया. इस फोटो को एक रईस खरीददार ने खरीदा जो फोटोग्राफर केविन के काम का प्रशंसक है. यह फोटो केविन की खींची तस्वीरों में से अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है.
 
‘पोटैटो ‘345 (2010)’ नाम की इस तस्वीर को जाने माने लेन्समैन केविन अवॉश ने खींचा था. उन्होंने फोटोस में ‘प्रतिष्टित ब्लैक बैकड्रॉप’ के इस्तेमाल से लोकप्रियता हासिल की थी. जो अब बिजनेस और शोबिज पर्सनैलिटीस के लिए एक स्टेटस सिंबल बन गए है. अब प्रसिद्ध लोग उन्हें फोटोशूट करवाने के लिए 1.5-5 लाख डॉलर रुपए तक देते हैं.
 

Tags

Advertisement