जयपुर. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से एक मीटिंग के दौरान पत्रकारों ने करण जौहर के Intolerance के बयान पर जब प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा ‘जाकर उसकी पिटाई कर दो. तुम मेरे पीछे क्यों पड़ रहे हो.’ साथ ही उन्होंने कहा हम यहां करण जौहर की चर्चा क्यों कर रहे हैं, यह सवाल करण से करो.
बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में निर्माता-निर्देशक करन जौहर ने अभिव्यक्ति की आजादी पर बयान देते हुए कहा था कि ‘देश में आप किसी के व्यक्तिगत जीवन पर कुछ बोल नहीं सकते. निजी बातचीत पर जेल हो सकती है’.
‘अनसूटेबल ब्वॉय’ सेशन में शोभा डे से बातचीत के दौरान करण जौहर ने कहा, ‘आप मन की बात कहना चाहते हैं या अपनी निजी जिंदगी के राज खोलना चाहते हैं तो भारत सबसे मुश्किल देश है.