पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के में अमोदपुर गांव में गुरुवार रात धमाका हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की पहचान तारिक हुसैन और हफीजुल शेख के तौर पर हुई है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के में अमोदपुर गांव में गुरुवार रात धमाका हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की पहचान तारिक हुसैन और हफीजुल शेख के तौर पर हुई है.
सूत्रों के मुताबिक ये धमाका उस वक्त हुआ जब इंडियन मुजाहिदीन के दो संदिग्ध आतंकी बम बना रहे थे. लेकिन बम बनाने में हुई चूक की वजह से वह वहीं फट गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा घायल हो गया.
NSA डोवाल ने किया घटनास्थल का दौरा
बता दें कि घटना के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने घटनास्थल का दौरा भी किया. इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से 55 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस, आरडीएक्स और घड़ी के डायल बरामद किए.
ममता सरकार पर उठे सवाल
इस घटना में ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ था, वहां उनकी पार्टी TMC का लोकल दफ्तर था.
बीजेपी का सरकार पर हमला
घटना पर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी का बंगाल बम बनाने वालों के लिए जन्नत बन गया है.