गरीब बच्चों को रेस्तरां में खिलाने पर आए बिल ने निकाले आंसू

"हमारे पास ऐसी बिलिंग मशीन नहीं है जो मानवता का बिल निकाल सके. आपका भला हो."

Advertisement
गरीब बच्चों को रेस्तरां में खिलाने पर आए बिल ने निकाले आंसू

Admin

  • January 21, 2016 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मलप्पुरम. केरल के एक रेस्तरां में दो गरीब भूखे बच्चों को एक रेस्तरां में खिलाने वाले शख्स को जब होटल ने बिल दिया तो उसकी आंखों में आंसू आ गए. बिल था ही ऐसा कि आप भी जानेंगे तो इमोशनल हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस प्रसंग में ये है कि एक शख्स मलप्पुरम के एक रेस्तरां में खाना खाने गया. जब उसकी प्लेट पर खाना आ गया था तो उसकी प्लेट को बाहर से दो बच्चे कातर नजरों से देख रहे थे. उसने इशारा करके उन्हें अंदर बुला लिया.

बच्चों से उस शख्स ने पूछा कि क्या खाओगे तो बच्चों ने उसकी प्लेट में पसरी चीजों को ही खाने की इच्छा जाहिर की. वो बच्चे भाई-बहन थे और पास की ही किसी झुग्गी में रहते थे.

उस आदमी ने दोनों के लिए खाने का ऑर्डर दिया और उनके खाने तक उसने खुद कुछ नहीं खाया. दोनों बच्चे खाकर और हाथ धोकर जब चले गए तो उसने अपना खाना खाया और जब खाने का बिल मांगा तो बिल देखखर वो रो पड़ा.

रेस्तरां ने उसके खाने का कोई चार्ज नहीं किया था और बिल पर लिखा था, “हमारे पास ऐसी बिलिंग मशीन नहीं है जो मानवता का बिल निकाल सके. आपका भला हो.”

Tags

Advertisement