नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष के अगले कार्यकाल के चुनाव कार्यक्रम की तस्वीर साफ हो रही है और पूरे आसार हैं कि 23 से 28 जनवरी के बीच मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह लगातार दूसरे टर्म के लिए चुन लिए जाएं.
आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और शाह की सोमवार रात डिनर पर मुलाकात के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक कृष्ण गोपाल और अमित शाह की मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में 23 जनवरी से 28 जनवरी के बीच चुनाव कराने पर सहमति बन गई है.
अमित शाह का कार्यकाल 23 जनवरी को खत्म हो रहा है इसलिए पार्टी संविधान के अनुसार 28 जनवरी तक चुनाव कराने में कोई अड़चन न आए इसके लिए शाह का मौजूदा कार्यकाल 31 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है.