Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नाव डूबने से अमेरिका जा रहे 25 पंजाबी युवक लापता

नाव डूबने से अमेरिका जा रहे 25 पंजाबी युवक लापता

अमेरिका जा रहे करीब 25 पंजाबी युवक पनामा में नौका पलटने से लपाता हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह खबर पंजाब तक पहुंची है. नौका दुर्घटना हालांकि 10 जनवरी को ही हुई लेकिन पीड़ित परिवारों तक इसकी सूचना दुर्घटना के तीन-चार दिन बाद पहुंची.

Advertisement
  • January 18, 2016 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कपूरथला. अमेरिका जा रहे करीब 25 पंजाबी युवक पनामा में नौका पलटने से लपाता हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह खबर पंजाब तक पहुंची है. नौका दुर्घटना हालांकि 10 जनवरी को ही हुई लेकिन पीड़ित परिवारों तक इसकी सूचना दुर्घटना के तीन-चार दिन बाद पहुंची.
 
परिजनों ने कपूरथला में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और घटना के बाबत बताया. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में सुरक्षित बचे सोनू ने दो युवकों गुरजीत सिंह और गुरविंदर सिंह के परिवारों को हादसे के बारे में बताया. ये परिवार कपूरथला जिले के गांवों में रहते हैं. 
 
पुलिस ने कहा कि परिजनों ने एक शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर ट्रेवल एजेंट के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. एजेंट ने लाखों रुपये लेकर युवकों को विदेश भेजा है. कपूरथला के जिला पुलिस प्रमुख राजिंदर सिंह ने कहा कि ट्रेवल एजेंट कुलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

Tags

Advertisement