सलमान-शाहरुख को मंदिर में जूते पहनना पड़ा भारी, याचिका दाखिल

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दबंग सलमान खान लोगों के लिए भले ही एक बार फिर से पर्दे पर सामने आए हो लेकिन उनका ये साथ उनके लिए मुसीबत बन गया है. लोकल अदालत उनके मंदिर के अंदर जूते डालकर बनाए गए वीडियो के खिलाफ दाखिल की गई याचिनका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गई है.

Advertisement
सलमान-शाहरुख को मंदिर में जूते पहनना पड़ा भारी, याचिका दाखिल

Admin

  • January 16, 2016 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दबंग सलमान खान लोगों के लिए भले ही एक बार फिर से पर्दे पर सामने आए हो लेकिन उनका ये साथ उनके लिए मुसीबत बन गया है. लोकल अदालत उनके मंदिर के अंदर जूते डालकर बनाए गए वीडियो के खिलाफ दाखिल की गई याचिनका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गई है. 
 
याचिका हिंदू महासभा ने दाखिल की है और उसके अध्यक्ष भरत राजपूत का कहना है कि सलमान-शाहरुख को मंदिर में जूते पहने हुए देखा गया है और इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहात हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि कलर्स पर पिछले साल दिसंबर में टीवी बिग बॉस पर यह वीडियो प्रसारित की गई है और टीवी पर ऐसा दिखाना असंवेदनशीलता का उदाहरण है.
 
जानकारी के अनुसार मामल में शाहरुख और सलमान के अलावा शो के डायरेक्टर और चैनल के खिलाफ भी याचिका दाखिल की गई है.
 
क्या है मामला ? 
 
शाहरुख अपनी फिल्मे ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के लिए सलमान के शो ‘बिग बॉस 9’ पर गए थे. जिसके लिए बनाए गए प्रोमो में दोनों सितारे काली मंदिर के अंदर जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं. ‘करण अर्जुन’ को दोबारा से रिकॉल कराने के मकसद से फिल्मी में राखी के मशहूर डायलॉग ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ का इस्तेकमाल प्रोमो के शुरुआत में किया गया है. बता दें कि ऐसा ही काली मंदिर फिल्मय ‘करण अर्जुन’ में भी दिखाया गया था.

Tags

Advertisement