समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पूर्व मुखिया और आरजेडी नेता अरविंद भगत उर्फ छन्नू भगत की गोली मारकर हत्या कर दी. इधर, पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया भगत अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक चाय दुकान के सामने चाय पी रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए छह-सात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.
इस हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब छह घंटे तक समस्तीपुर-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया था.
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान अजीत सिंह (चंदौली) और विंदेश्वर सिंह व शत्रुघ्न सिंह (अधारपुर) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरतारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मृतक भगत राजद के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष रह चुके थे. आरजेडी नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है.