नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए शुरू की गई ऑड-ईवन की कवायद आज खत्म हो रही है. दिल्ली सरकार ने इस योजना का ट्रायल 15 दिनों के लिए चलाने का फैसला किया था. कल से यानि 16 जनवरी से आप किसी भी नंबर की गाड़ी लेकर दिल्ली की सड़कों पर जा सकते हैं.
अब सवाल उठता है कि आगे क्या ? दिल्ली का प्रदूषण जानलेवा है, इसमें कोई शक नहीं प्रदूषण कम करना जरूरी है लेकिन कैसे ये सवाल बड़ा है. एक तरफ दिल्ली सरकार का दावा है कि ऑड-ईवन से प्रदूषण में कमी आई है वहीं दूसरी तरफ कई एक्सपर्ट, दिल्ली सरकार के इस दावे को सही नहीं मानते.
बहरहाल दिल्ली सरकार 18 जनवरी को तय करेगी कि योजना आगे चलानी है या नहीं लेकिन ये मामला हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. लिहाजा ऑड ईवन की कामयाबी, कानून की कसौटी पर भी कसी जानी अभी बाकी है.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ ऑड-ईवन फॉर्मूले और प्रदूषण को लेकर होगी चर्चा.