वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की घटती कीमतों के मद्देनजर भारत में पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 85 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं. यह गिरावट गुरुवार मध्य रात्रि से लागू होगी.
नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की घटती कीमतों के मद्देनजर भारत में पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 85 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं. यह गिरावट गुरुवार मध्य रात्रि से लागू होगी.
इससे पहले नए साल के मौके पर पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी की गई थी. इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार, इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 59.35 रुपये से घटकर 59.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल के दाम 45.03 रुपये से घटकर 44.18 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे.