अजहर की गिरफ्तारी से पाक का इनकार, विदेश सचिव वार्ता टली

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी से पाकिस्तान ने इनकार कर दिया है. पाक के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत-पाक के बीच कल होने वाली विदेश सचिवों की वार्ता को भी फिलहाल टाल दिया गया है.

Advertisement
अजहर की गिरफ्तारी से पाक का इनकार, विदेश सचिव वार्ता टली

Admin

  • January 14, 2016 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

इस्लामाबाद. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी से पाकिस्तान ने इनकार कर दिया है. पाक के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत-पाक के बीच कल होने वाली विदेश सचिवों की वार्ता को भी फिलहाल टाल दिया गया है. नई तारीख पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बातचीत की तारीख को लेकर हम भारत से संपर्क में हैं.

पाकिस्तानी चैनल ने किया था दावा

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज ने दावा किया था कि जैश के ठिकानों पर छापे मारी के दौरान जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर समेत कई आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है. खबर ये भी थी कि छापेमारी के बाद जैश के कई दफ्तर भी सील कर दिए गए थे.

कौन है मौलाना अजहर मसूद

मौलाना अजहर मसूद जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है. यह वही आतंकी है, जिसे 1999 में हाईजैक हुए इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन को छुड़ाने अफगानिस्तान के कंधार ले जाकर रिहा कर दिया गया था.

 

 

Tags

Advertisement