US: पुलिसवाले के खिलाफ भारतीय बुज़ुर्ग से मारपीट का केस खारिज

अमेरिका के अलाबामा में भारतीय बुज़ुर्ग के साथ हुई मारपीट के केस को अमेरिकी जज ने खारिज कर दिया है. 58 साल के सुरेशभाई पटेल के आधे शरीर में तब लकवा मार गया था, जब एरिक पार्कर नाम के अफसर ने पिछले साल फरवरी में उन पर हमला कर दिया था.

Advertisement
US: पुलिसवाले के खिलाफ भारतीय बुज़ुर्ग से मारपीट का केस खारिज

Admin

  • January 14, 2016 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

अलाबामा. अमेरिका के अलाबामा में भारतीय बुज़ुर्ग के साथ हुई मारपीट के केस को अमेरिकी जज ने खारिज कर दिया है. 58 साल के सुरेशभाई पटेल के आधे शरीर में तब लकवा मार गया था, जब एरिक पार्कर नाम के अफसर ने पिछले साल फरवरी में उन पर हमला कर दिया था.

इससे पहले भी इस केस को दो बार ‘गलत मुकदमा’ बताया जा चुका है. नवंबर में इसे ‘गलत मुकदमा’ बताया गया, जब अमेरिका के न्यायिक विभाग ने पार्कर के खिलाफ नागरिक अधिकार उल्लंघन का मामला बताया था और किसी तरह के फैसले पर न पहुंचने की वजह से न्यायपीठ ने इसे मिस ट्रायल घोषित कर दिया था.

एक वीडियो में देखा गया है कि पटेल कह रहे हैं कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती और इस बात पर 27 साल के पार्कर उन्हें पीट रहे हैं. पटेल को इसलिए रोका गया था, क्योंकि एक पड़ोसी ने एक ‘संदिग्ध काले आदमी’ के होने की शिकायत दर्ज की थी. पटेल अपने बेटे से मिलने अलाबामा गए थे, जब उनके साथ यह हादसा हुआ. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की जरूरत है.

Tags

Advertisement