पंजाब के पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद जैश के सरगना मसूद अजहर सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों को पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक जैश के ठिकानों पर छापे मारी जारी है
इस्लामाबाद. पंजाब के पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद जैश के सरगना मसूद अजहर सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों को पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया गया है.
पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक जैश के ठिकानों पर छापे मारी जारी है. इन लोगों को बहावलपुर. गुजरांवाला से गिरफ्तार किया है. छापेमारी के बाद जैश के कई दफ्तर भी सील कर दिए गए हैं.
वहीं भारत ने पाकिस्तान की तरफ से की गई इस कार्रवाई को सही बताय़ा है. पाकिस्तान में हमले की गंभीरता को देखते हुए पाक पीएम नवाज शरीफ ने आज शाम अधिकारियों की बैठक बुलाई भी थी. खबर है कि पाकिस्तानी जांच टीम हमले की जांच के लिए भारत भी आएगी.
आतंकी हमले पर पाकिस्तान की और से बड़े कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है जिसको लेकर भारत की तरफ से दबाव बनाया गया है.
कौन है मौलाना अजहर मसूद
मौलाना अजहर मसूद जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है. यह वही आतंकी है, जिसे 1999 में हाईजैक हुए इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन को छुड़ाने अफगानिस्तान के कंधार ले जाकर रिहा कर दिया गया था.
अजहर के साथ जेल में बंद आतंकी मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद को भी रिहा कर दिया गया था. इसी मसूद अजहर ने 2000 में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बनाया था.