मुंबई: समुद्र किनारे 15 जगह ‘सेल्फी लेना खतरनाक’ बोर्ड टंगेगा

सेल्फी लेने के चक्कर में समुद्र में डूबने की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए मुंबई पुलिस ने समुद्र किनारे 15 इलाकों में ‘सेल्फी लेना खतरनाक हो सकता है’ का बोर्ड लगाने का फैसला किया है. इन इलाकों में जुहू बीच, मैरीन ड्राइव, चौपाटी, बैंड स्टैंड जैसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट शामिल हैं.

Advertisement
मुंबई: समुद्र किनारे 15 जगह ‘सेल्फी लेना खतरनाक’ बोर्ड टंगेगा

Admin

  • January 13, 2016 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. सेल्फी लेने के चक्कर में समुद्र में डूबने की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए मुंबई पुलिस ने समुद्र किनारे 15 इलाकों में ‘सेल्फी लेना खतरनाक हो सकता है’ का बोर्ड लगाने का फैसला किया है. इन इलाकों में जुहू बीच, मैरीन ड्राइव, चौपाटी, बैंड स्टैंड जैसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट शामिल हैं.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि इन जगहों पर नागरिकों और पर्यटकों के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे कि यहां सेल्फी लेना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस सेल्फी लेना बैन नहीं कर सकती लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए जागरूक कर सकती है.

हाल ही में बैंड स्टैंड पर सेल्फी लेते वक्त तीन लड़कियां समुद्र में डूब गई थीं जिनमें से दो को बचा लिया गया लेकिन एक अब भी लापता है. इन तीन लड़कियों को बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगाने वाला एक युवक भी अभी तक नहीं मिला है.

Tags

Advertisement